डॉ हरगोविंद खुराना की जीवनी Dr hargobind khorana biography in hindi


संन 1922 जनवरी 9. भारत. जन्म अविभाजित भारतवर्ष के रायपुर (जिला मुल्तान, पंजाब) नामक कस्बे में हुआ था. पटवारी पिता के चार पुत्रों में ये सबसे छोटे थे. कोई नही जानता था. की ईस प्रितिबा के धनी को दुनयिया भर के लोग डा हरगोविन्द खुराना के नाम से जानेगे. पंजाब विश्वविद्यालय लाहोर से एमएससी करने के वाद संन 1945 में बे उच्च शिक्षा हेतु इग्लेंड चले गए. यहाँ लिवरपूल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ए. रॉबर्टसन् के अधीन अनुसंधान कर इन्होंने डाक्टरैट की उपाधि प्राप्त की. इन्हें फिर भारत सरकार से शोधवृत्ति मिलीं और ये जूरिख (स्विट्सरलैंड) के फेडरल इंस्टिटयूट ऑव टेक्नॉलोजी में प्रोफेसर वी. प्रेलॉग के साथ अन्वेषण में प्रवृत्त हुए. भारत लोटने पर उने उपयुक्त नोकरी नही मिली. हारकर इंग्लैंड चले गए, जहाँ केंब्रिज विश्वविद्यालय में सदस्यता तथा लार्ड टाड के साथ कार्य करने का अवसर मिला सन् १९५२ में आप वैकवर (कैनाडा) की ब्रिटिश कोलंबिया अनुसंधान परिषद् के जैवरसायन विभाग के अध्यक्ष नियुक्त हुए। सन् १९६० में इन्होंने संयुक्त राज्य अमरीका के विस्कान्सिन विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑव एन्ज़ाइम रिसर्च में प्रोफेसर का पद पाया और तब इसी संस्था के निदेशक थे। यहाँ उन्होंने अमरीकी नागरिकता स्वीकार कर ली। बही ऐक स्विस सासद की बेटी से शादी कर ली. अगले वर्ष 1953 में डा. खुराना को आर्गेनिक केमिस्ट्री ग्रुप आफ कामनवेल्थ रिसर्च सस्था का अध्यक्ष चुना गया. चिकित्सक खुराना जी जीवकोशिकाओं के नाभिकों की रासायनिक संरचना के अध्ययन में लगे रहे। नाभिकों के नाभिकीय अम्लों के संबंध में खोज दीर्घकाल से हो रही है, पर डाक्टर खुराना की विशेष पद्धतियों से वह संभव हुआ। इनके अध्ययन का विषय न्यूक्लिऔटिड नामक उपसमुच्चर्यों की अतयंत जटिल, मूल, रासायनिक संरचनाएँ हैं। डाक्टर खुराना इन समुच्चयों का योग कर महत्व के दो वर्गों के न्यूक्लिप्रोटिड इन्जाइम नामक यौगिकों को बनाने में सफल हुये। ईसी संस्थान में रहते हूए उनोने डीएनए और आरएनए बनाने की विधि की खोज की , जिसके लिए उने 46 बर्ष की उम्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. संन 1970 में डा. खुराना को मेसाच्यूसेटस इस्टीटयूट से आफ टेक्नोलॉजी में जीब ब रसायन शाश्त्र का अल्फेरड सलोन प्रोफेसर नियुक्त किया गया. अंत 2011.नवबर .1 को डा हरगोविन्द खुराना का निधन हो गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैडम क्यूरी की बायोग्राफी Madam Curie Life In Hindi

गैलीलियो गैलीली बायोग्राफी और जीवन परिचय Galileo Galilei Biography in Hindi