डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम सिंह की पेशी हाई अलर्ट


डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से जुड़े यौन शोषण केस में 25 अगस्त को फैसला आने की संभावना से पहले अधिकारियों ने हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है. फतेहाबाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू हिसार और सिरसा में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की शुक्रवार को अदालत में पेशी के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कथित बयान पर अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए समुदाय के प्रवक्ता ने बुधवार को उनसे ऐसी टिप्पणी नहीं करने का आग्रह किया. प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के बयान से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाएगी. पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत डेरा प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में 25 अगस्त को सजा सुनाएगी. उनको व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने को कहा गया है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर है. आरोप अप्रैल 2002 : डेरा सच्चा सौदा सिरसा से एक महिला अनुयायी का पत्र पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को प्राप्त हुआ जिसमें डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया. मई 2002 : हाई कोर्ट ने सिरसा जिला न्यायाधीश को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. अगस्त 2008 : आरोप पत्र दाखिल होने के बाद पंचकुला में स्पेशल सीबीआई कोर्ट में मुकदमे में सुनवाई शुरू हुई. दोनो तरफ से 150 से भी ज्यादा गवाह पेश किए गए. 17 अगस्त 2017 : बहस खत्म हुई. कोर्ट ने फैसले के लिए 25 अगस्त की तारीख तय की जिसमें गुरमीत राम रहीम को खुद मौजूद रहने के निर्देश भी दिए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैडम क्यूरी की बायोग्राफी Madam Curie Life In Hindi

गैलीलियो गैलीली बायोग्राफी और जीवन परिचय Galileo Galilei Biography in Hindi