ओशो के 10 बचन Osho's 10 quotes


1 जिन्दगी में आप जो करना चाहते है. बो जरूर करे जे ना सोचे की लोग क्या कहेगे, लोग तो तब वी कुछ कहेगे जब आप कुछ नही करते, 2 जरूरी नही धार्मिक वाते करने बाला आधमी धार्मिक ही हो. अक्सर अधार्मिक लोग धार्मिकता के सम्बंद में चर्चा करते हुयें पाये जाते है. 3 धर्म सुरक्षा नही बल्कि घोर असुरक्षा है. पैर पैर पर खतरनाक काटे लगने को तुम्हारी प्रतीक्षा में है. 4 बुद्ध पुरषों का आगमन धारणाओं का विनाशकारी उतर देता है . 5 जब बी बुद्ध पुर्ष पैदा होगा बो शास्त्रों को षोड अपने ख़ुद के रास्ते बनाएगा. 6 जिने हम धार्मिक लोग मानते है. बे सिर्फ धर्म की बाते करते है. सिर्फ धर्म की कोरी बाते. 7 हर बीज की सम्भावना है. की बृक्ष हो जाये जा फिर बीज ही रह जाये चुनाब हमेशा तुमहारे अपने हाथ है. 8 जहा पर कोई किसी का दोस्त नही. हर कोई हाथ में हथियार लिए तुम्हारीं गर्दन काटने को तयार है. 9 मनोविज्ञानिक कहते है. उन लोगो पर विशवास नही करना जो जुबान के बोहत मीठे हो, क्योकि मुश्किल वक्त में अक्सर यही लोग धोखा देते है. 10 जीवन हाथ से गिरती हूई उस रेत की तरह है, जो दिखाई नही पड़ता.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैडम क्यूरी की बायोग्राफी Madam Curie Life In Hindi

गैलीलियो गैलीली बायोग्राफी और जीवन परिचय Galileo Galilei Biography in Hindi