डॉ होमी जहाँगीर भाभा की जीवनी Biography of Homi J. Bhabha


संन 1909.अक्टूबर.30. को ऐक महान वैज्ञनिक का जन्म हूया जिनका नाम था.होमी जहांगीर भाभा मुंबई के एक अमीर पारसी परिवार में पैदा हुए थे. उनके पिता जहांगीर भाभा ने कैंब्रिज से शिक्षा प्राप्त की थी. और एक जाने-माने वकील थे. और एक वक्त पर टाटा इंटरप्राइजेज के लिए भी कार्य किया था. होमी की माता भी उच्च घराने से सम्बन्ध रखती थीं. बालक होमी के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था घर पर ही कर दी गई थी. जहाँ वे विज्ञान तथा अन्य विषयों से संबन्धित पुस्तकों का अध्ययन करते थे. डॉ होमी जहाँगीर भाभा होमी जहांगीर भाभा भारत के महान परमाणु वैज्ञानिक थे. जिन्होंने भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की कल्पना की थी। उन्होने मुट्ठी भर वैज्ञानिकों की सहायता से मार्च 1944 में नाभिकीय उर्जा पर अनुसन्धान आरम्भ किया। उन्होंने नाभिकीय विज्ञान में तब कार्य आरम्भ किया जब अविछिन्न शृंखला अभिक्रिया का ज्ञान नहीं के बराबर था और नाभिकीय उर्जा से विद्युत उत्पादन की कल्पना को कोई मानने को तैयार नहीं था. डा होमी 1948 में परमाणु उर्जा के अध्यक्ष नियुक्त किये गए थे. उन्ही के प्रयत्नों से तांबे में देश का पहला परमाणु अनुसधान केंद्र स्थापित हूया तथा 1956 में भारत की प्रथम परमाणु भट्टी "अप्सरा" चालू हूई.डा होमी जहाँगीर भाभा पहले छात्र फिर वैज्ञनिक के रूप में सदेव अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे. केंब्रिज विश्वविद्यालय से उन्होंने गणित, भोतिकी आदि की कई परीक्षाए उच्च अंको में प्राप्त की

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैडम क्यूरी की बायोग्राफी Madam Curie Life In Hindi

गैलीलियो गैलीली बायोग्राफी और जीवन परिचय Galileo Galilei Biography in Hindi

श्रीनिवास रामानुज जीवन और चरित्र srinivasa ramanujan biography in hindi