डा. केकुले की जीवनी | dr. kekule biography in Hindi


सन 1829 सितबर 7 को ऐक महान विज्ञानिक का जन्म हूया . पूरा नाम फाईडरिज आगस्ट था. जन्म इस्थान जर्मनी में ड्रमोंस्टाड. उस वक्त यूरोपीय देशो में विग्यनिक खोजे बड़े जोर शोर से हो रही थी. डा केकुले विग्यनिक नही बनना चाहते थे. डॉ केकुले आर्किटेक्ट बनने की महत्वकाक्षा रखते थे. ईसी उमीद से डा. कुक्ले ने गीजल विश्वविद्यालय में जाकर दाखला लिया था . बहा जाकर बे जस्टस वाँन लीविंग से ईस कदर प्रभाबित हुये कि वास्तु को षोड कर रसायनशास्त्र के अध्यन में जुट गए. बर्ष 1852 में डाक्टरेट के बाद वे उचतम अध्यन के लिए पेरिस चले गए. जहा जाकर डा केकुले चार्लिस फ्रेरिक गेरहार्ड के संपर्क में आए. जिससे कारबिनिक पदार्थो की सरचना में उनकी रूचि गहराती गेई . वर्ष 1856 में हाइडेलवर्ग विश्वविद्यालय में रसायनशास्त्र के प्राआध्यपक रहे लेकिन दो साल वाद ग्हेनट विश्वविद्यालय में रसायनशास्त्र के प्रोफेसर वर्ष 1856 बे जर्मनी चले गए.जर्मनी आने के बाद वे सारी उम्र खोजो में जुटे रहे. बेंजीन के फार्मूले सरचना बताने में डॉ काकुले के स्वपन में महत्वपूर्ण योगदान किया. उस जमाने के विज्ञानको को बेंजीन के ऐक अणु में कार्बन के छ: परमाणुओं की जानकारी थी. लेकिन उनके पास आपस में जुड़े होने की पदति का पता नही चल रहा था. जे घटना डा केकुले के स्वपन से जुडी हूई है. जिसमे डा केकुले ने ऐक रात सपने में देखा कि छ: साँप ऐक-दुसरे की पूछ को मूह में पकड़ रहे है. डा काकुले सोचने लगे की क्यों ना बेंजीन में कार्बन के परमाणूओ की स्थिति बाल्यकाल रूप में हो. ईस आधार पर वे बेंजीन का फार्मूला दर्शाने में सफल रहे. डा केकुले की मृत्यु 13 जुलाई .1896 को 67 बर्ष की आयु में हूई.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैडम क्यूरी की बायोग्राफी Madam Curie Life In Hindi

गैलीलियो गैलीली बायोग्राफी और जीवन परिचय Galileo Galilei Biography in Hindi

श्रीनिवास रामानुज जीवन और चरित्र srinivasa ramanujan biography in hindi